Birthday Special: Javagal Srinath Biography, Bowling records, Family, World Cup | Oneindia Sports

2021-08-31 30

Javagal Srinath, popularly known as Mysore Express is celebrating his 52nd birthday on August 31, he announced his retirement before the 2003 World Cup, but then the captain of the team Ganguly wanted this right-arm fast bowler to play the World Cup, World Cup. In the cup, he took 16 wickets at an average of 23.06 and had an economy rate of 4.04. He was the highest wicket-taker for India in this tournament.

भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजी का जब भी जिक्र आएगा, मैसूर एक्सप्रेस के नाम से मशहूर जवागल श्रीनाथ का नाम जरूर आएगा, कपिल देव के जाने के बाद टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण को अकेले अपने कंधों पर श्रीनाथ ने एक दशक तक ढोया था, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ अपना 31 अगस्त को अपना 52वां जन्मदिन बना रहे हैं, 2003 वर्ल्ड कप से पहले उन्होने संन्यांस का ऐलान कर दिया, लेकिन तब टीम के कप्तान गांगुली चाहते थे कि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप खेले, विश्व कप में उन्होंने 23.06 की औसत से 16 विकेट चटकाए और उनका इकोनमी रेट 4.04 का रहा था। वह इस टर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

#BirthdaySpecial #JavagalSrinath #Biography

Free Traffic Exchange